स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ‘एक दिन, एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम आयोजित।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 27, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ‘एक दिन, एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई तथा वृक्षारोपण भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और उन्हें निरंतर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने व योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों और स्थानीय लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि, “हमें न केवल सामूहिक रूप से बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनना होगा।
निरंतर श्रमदान कर हम अपने जिले को स्वच्छ और सुंदर बना सकते हैं। प्लास्टिक के उपयोग को कम करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।”उन्होंने श्रमदान में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी अधिकारियों, कर्मियों, सफाई मित्रों और स्थानीय लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे तथा अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।