छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि पर डांडिया कार्यक्रम आयोजित।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 27, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के खुखरा स्थित गांधी चौक पर स्थित छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के शुभ अवसर पर शनिवार को भव्य डांडिया एवं गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद बच्चों ने माँ दुर्गा की आरती और स्तुति प्रस्तुत की। स्कूल के बच्चों ने माँ दुर्गा के स्वरूप का मंचन करते हुए भक्ति भाव से पूजा-आराधना की।नवरात्रि के इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी गरबा और डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में उत्साह और भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला।इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान शिक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, “शिक्षण संस्थानों में ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तनाव कम होता है तथा सामाजिक दृष्टि से अपनी आस्था और संस्कृति को बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है।शिक्षकों ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और बच्चों के उत्साह की सराहना की।