Type Here to Get Search Results !

विश्व पर्यटन दिवस पर गिरिडीह जिले में साफ-सफाई, साहसिक जलक्रीड़ा एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर गिरिडीह जिलान्तर्गत अधिसूचित महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान तहत जिले के श्रेणी A में अधिसूचित खंडोली डैम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, जिला खेल कार्यालय से संचालित प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाड़ी, महिला स्वयं सहायता समूहों तथा पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस अवसर पर प्रतिभागियों ने न केवल साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लिया बल्कि “एक पेड़ आपके नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

साथ ही खंडोली डैम में वॉटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से UNWTO की थीम – Tourism and Sustainable Transformation को बढ़ावा दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य स्थल खंडोली डैम में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने खंडोली डैम में अपार पर्यटन संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और जिलावासियों से पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सक्रिय भागीदारी की अपील की।इस मौके पर जिला पर्यटन विशेषज्ञ अमन राज भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग दिया। साथ ही मुख्य प्रशिक्षक कोच मुकेश कुमार, अशुतोष कुमार तथा विभिन्न सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.