महेश दास के परिजनों को जेएलकेएम प्रखंड़ इकाई ने, उपलब्ध कराया खाद्य सामग्री।
SHIKHAR DARPANMonday, September 22, 2025
0
बगोदर,शिखर दर्पण संवाददाता।
विगत 14 सितम्बर को, नहर में डुबने से महेश दास की मृत्यु हो गई थी। महेश दास घर के अभिभावक व कमाऊ सदस्य थे। असामयिक निधन से परिवार आर्थिक तंगहाली के दौर से गुजर रहा है, वैसे में पीड़ित परिवार को दुर्गा पूजा के महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए जेएलकेएम के प्रखंड इकाई ने चावल , आटा , आलू जैसे खाद्य सामग्री उपलब्ध कर बड़ी राहत पहुंचाया है। एक तरफ जहां पार्टियां सब कुछ जनता से लेकर अपना राजनीति चमकाने में मशगूल हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ जेएलकेएम समाज के आखिरी पैदान पर खड़े दबे कूचलों के सशक्तिकरण के प्रति समर्पित है। खाद्य सामग्री देते समय प्रखंड़ अध्यक्ष उमेश कुमार महतो, केन्द्रीय संगठन सचिव ललिता ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुमताज अंसारी, अभिशेख कुमार, अमृत महतो, प्रेमचंद साहू, विश्वनाथ साव ,अमजद ख़ान पप्पु साव, आलोक साव , कुंजलाल साव, राजकुमार रवानी, मोहन पांडे, कृष्णा दास, योगेन्द्र रविदास , प्रकाश दास, भोला दास, प्रेम दास समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।