पीरटांड में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन, राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी।
SHIKHAR DARPANThursday, September 11, 2025
0
पीरटांड,शिखर दर्पण संवाददाता।
भारतीय जनता पार्टी पीरटांड प्रखंड कमिटी की ओर से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने चिरकी बाजार से प्रखंड मुख्यालय तक जुलूस निकाला और पूरे रास्ते भर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे की । प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों का विरोध किया।भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान राज्य सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है,झुठा इनकाउंटर दिखाकर सूर्या हांसदा की हत्या करने वाली हेमंत सरकार हत्यारी सरकार है । एम्स 2 के नाम पर यह सरकार आदिवासीओं की जमीन हड़पना चाहती है । यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
आम जनता बिजली, पानी, सड़क और राशन जैसी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रही है, जबकि सरकार केवल घोषणाओं और दिखावे में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं और गरीब तबके को सरकार ने ठगने का काम किया है।प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनसमस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।आक्रोश प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद, सिकंदर हेम्ब्रम, अजय सिंह, पंचम प्रसाद सिंह, कैलाश वर्णवाल, बालेश्वर यादव,शमशाद आलम,अरविंद चंद्र राय, संतोष राणा, अरविंद बर्नवाल, सोमनाथ पांडेय समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।