एकता कल्चरल फाउंडेशन के स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि बने पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी।
SHIKHAR DARPANThursday, September 04, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
एकता कल्चरल फाउंडेशन का दुसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी सामिल हुए। ज्ञात हो एकता कल्चरल फाउंडेशन का दो साल में 34 वां कार्यक्रम था। एकता कल्चरल फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य है कि संगीत को पूर्ण रूप से बढ़ावा देना है। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी ने कहा कि कला को बढ़ावा देने के लिए हमेशा एकता कल्चरल फाउंडेशन के साथ है,मै हमेशा फाउंडेशन के टीम की सराहना करता हूं,फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश सिन्हा ने कहा गिरिडीह में सभी कलाकारों को आगे बढ़ाने का लक्ष्य है।
एकता में अभी 60 मेंबर है जल्द 100 मेंबर का लक्ष्य है,सिन्हा ने कहा गिरिडीह में अलग अलग संगठन है सभी कला को आगे बढ़ा रहे है फाउंडेशन सभी का सम्मान करता है। वही अध्यक्ष बबलू सानू ने कहा कि गिरिडीह का नाम झारखंड ही नहीं पूरे भारत में बढ़ाना है किंतु सभी संगठन के बेहतर सिंगर को स्टेज देना लक्ष्य है किंतु मेंबर बनाने का भी शर्त लागू करना होगा।वैसे इस कार्यक्रम में अध्यक्ष - बब्लू सानु , चेयरमैन राजेश सिन्हा, महासचिव पंकज शर्मा, सचिव कासिम खां, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, ताहिर इमाम, संदीप अग्रवाल,सैयूम, विक्रम शर्मा, मुजम्मिल, उदय सिंह सहित स्पेशल गेस्ट सिंगर के बतौर प्रकाश जी के साथ अन्य कलाकार और समर्थक भी मौजूद थे।