जमुआ में ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी, व्यापारियों में दहशत।
SHIKHAR DARPANThursday, September 04, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारापहरी रोड स्थित सोनी ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी दुकान मालिक आकाश कुमार सोनी पिता टिंकू सोनी ने जमुआ थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर से दी। मिली जानकारी के अनुसार, 3 सितंबर की शाम लगभग 5:30 बजे दुकान मालिक रोज़ाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर और सिंध काटकर अंदर प्रवेश किया 4 सितंबर की सुबह लगभग 7 बजे बगल में मुर्गा बेचने वाले अमजद आलम ने फोन कर चोरी की सूचना दी।जब दुकान मालिक मौके पर पहुँचे तो पाया कि दुकान से करीब 45 ग्राम सोने के जेवर, 1.5 किलो चांदी के जेवर तथा ₹70,000 नगद चोरी हो चुका था।
चोरी गए सामान की कुल कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।पीड़ित ने बताया कि दुकान के पीछे की दीवार और दरवाजा टूटा हुआ था। जिससे स्पष्ट है कि चोर इसी रास्ते से दुकान के अंदर घुसे थे इस घटना से पूरे बाजार क्षेत्र के व्यापारियों में भारी दहशत और आक्रोश है। पीड़ित ने थाना प्रभारी से शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करने और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। इस बाबत जमुआ थाना प्रभारी मनीकांत कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है। और शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।