अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन।
SHIKHAR DARPANMonday, September 22, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
अग्रवाल समाज गिरिडीह की ओर से होटल संगम गार्डन में अग्रसेन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना के साथ हुई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के 35 से अधिक बच्चे- बच्चियों ने आकर्षक नृत्य व सुरीले गीत प्रस्तुत किये। सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आकर्षण महिलाओं के लिए आयोजित गेम शो गेसिंग द नंबर रहा जिसमें सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। सही नंबर गेस कर उपहार पाने वाली महिलाएं काफी खुश नजर आयी। कार्यक्रम के अंत में आर्थिक सह्योगकर्ताओं के बीच लक्की ड्रा कराया गया।
जिसमें 11 लक्की विजेताओं का चयन किया गया और उन्हें आकर्षक उपहार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष अरविंद कुमार व शालिनी अग्रवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रमोद अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय लाल, अनिल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रंजीत मोदी, अजित मोदी व डॉ प्रभात अग्रवाल आदि ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में गणेश अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, कृष्णनंदन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, डॉ संजय अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, उमेश अग्रवाल समेत सैकड़ो महिला-पुरुष शामिल हुए।