Type Here to Get Search Results !

जिले भर में चल रहा है बैठक,जनमुद्दे के सवाल पर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेंगे के ज्ञापन - कन्हाई पांडेय।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

23 सितंबर को जनमुद्दे को लेकर गिरिडीह पपरवाटांड माले ऑफिस से उपायुक्त गिरिडीह समाहरणालय पहुंचेंगे माले के लीडर और कार्यकर्ता,निर्दोषों पर पुलिसिया कार्रवाई,जनता के आम मुद्दे,राज्य भर में हरेक विभाग में लुट, योजनाओं की लुट,प्रदूषण,जल, जंगल जमीन का आदि मुद्दे को लेकर,पहुंचेंगे वहां एक उसके बाद दस की संख्या में प्रतिनिधि उपायुक्त से भेट करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन देंगे,इनकी अगुवाई में लगभग सभी जिला कमिटी,कई राज्य कमिटी सदस्य,प्रखंड के साथी,इंकलाबी नौजवान सभा, आईसा,एपवा,किसान संगठन आदि के लीडर और कार्यकर्ता आयेंगे।उसी सिलसिले में पूरे जिले में लगातार बैठक चल रही है।गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सचिव राजेश सिन्हा ने कहा कि नगर में भी बैठके चल रही है,गिरिडीह और गांडेय के प्रभारी पूरन महतो की अगुवाई में चल रही है,सभी ब्रांच सेक्रेट्री का एक्टिव रहेंगे, गिरिडीह नगर में राजेश सिन्हा,प्रखंड में कन्हाई पांडेय इसकी अगुवाई कर रहे है।

माले नेता मेहताब अली मिर्जा,दारा सिंह और शंकर पांडे इधर गिरिडीह की नगर की बैठक माले ऑफिस में हुई जबकि गिरिडीह प्रखण्ड के गादी श्रीरामपुर पंचायत के महुआ टांड़ में भाकपा माले के प्रखण्ड कार्यालय में भाकपा माले प्रखण्ड कमीटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड मसूदन कोल्ह ने किया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेसा कानून को लेकर गिरिडीह के उपायुक्त को भाकपा माले के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुमका के सूर्या हांसदा को पुलिस के द्वारा इनकाउंटर के विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा,बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज धनवार में आयोजन हो रहे भाकपा माले के कार्यशाला की सफलता के लिए संकल्प लिया गया।बैठक में भाकपा माले के जिला कमीटी सदस्य कॉमरेड कन्हाय पाण्डेय, सनातन साहु, सुनील ठाकुर, किशोर राय, गुलाब कोल्ह, किशुन कोल्ह, लखन कोल्ह, भीम कोल्ह, चंदन टुडू, राजन तुरी, धूमा टुडू,  पप्पू दास और पवन यादव उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.