विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों को दिया स्वच्छता का संदेश।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 27, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को श्री शिखरजी स्वच्छता समिति मधुबन की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान मधुबन के मुख्य मार्गों की सफाई की गई और लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि पर्यटन स्थलों की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “दूर-दूर से आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों पर स्वच्छ वातावरण का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए सभी दुकानदारों और स्थानीय लोग सफाई में सहयोग करें। कचरे को एक स्थान पर इकट्ठा करें और समिति की गाड़ी आने पर उसे उसमें डालें, ताकि सफाई में सुविधा हो।”बीडीओ मरांडी ने तीर्थयात्रियों से भी अपील की कि पर्वत वंदना के दौरान उपयोग किए गए,
प्लास्टिक बोतल और पैकेट आदि को रास्ते में न फेंकें, बल्कि पर्वत पथ पर लगे डस्टबिन में डालें, ताकि पर्वत की पवित्रता और स्वच्छता दोनों बनी रहे।इस अवसर पर समिति के संरक्षक कैलाश अग्रवाल ने कहा कि यदि स्थानीय लोग निरंतर सहयोग करते रहें, तो वह दिन दूर नहीं जब मधुबन का नाम राज्य में स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि समिति स्वच्छता को लेकर निरंतर प्रयास करती रहेगी।कार्यक्रम में पीएचडी विभाग के श्याम कुमार, मधुबन पंचायत के सचिव दिनेश्वर महतो, मधुबन के उपमुखिया झरी लाल महतो, पूर्व मुखिया निर्मल तुरी, पंचायत जल सहिया दीदियां, विद्या भूषण मिश्रा, विनोद राम, प्रवीण जैन, संतोष जैन, अभिषेक सहाय, दिलीप तुरी, संजय कुमार जैन, नागेंद्र सिंह, संतोष ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे । इस अभियान के जरिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।