Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह सड़क हादसा : प्रतियोगी छात्र त्रिदेव की मौत, मुआवजा और गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीओडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जमुआ प्रखंड निवासी एवं प्रतियोगी छात्र त्रिदेव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, त्रिदेव सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।बताया गया कि त्रिदेव गिरिडीह शहर में किराए के एक छोटे कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। वे पहले ही रेलवे एलपी परीक्षा प्रीलिम्स पास कर चुके थे और अब मेन्स की तैयारी में जुटे थे। परिवार में वे इकलौते संतान थे, उनकी असामयिक मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

घटना की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय छात्र आक्रोशित हो गए। लोगों ने बरगंडा मुख्य मार्ग पर उतरकर देवघर जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित भीड़ मुआवजे की मांग और ट्रक चालक की गिरफ्तारी पर अड़ी रही। करीब तीन घंटे तक यातायात ठप रहा, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को शीघ्र ही उचित मुआवजा दिलाया जाएगा और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त कर दिया।इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रतियोगी छात्र त्रिदेव की असामयिक मौत पर छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों ने गहरी संवेदना प्रकट की है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.