गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर हाईवे जाम, पुलिस ने संभाला हालात।
SHIKHAR DARPANThursday, September 11, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
देवघर–गिरिडीह मुख्य मार्ग (NH-114A) पर शुक्रवार सुबह सोनबाद के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव गहरा गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने सड़क जाम कर दी, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।जानकारी के अनुसार, सुबह दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई। इसके बाद संकर तुरी पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। संकर तुरी का कहना है कि विवादित जमीन उनके दादा–परदादा के नाम पर दर्ज है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसी जमीन पर उनका मकान भी बना हुआ है।
वहीं, दूसरी ओर चंदा देवी पक्ष का दावा है कि उक्त भूमि पर उनका प्लांट लंबे समय से स्थापित है।विवाद की वजह से NH-114A पर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही बैंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर हटाया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया और मामले को सुलझाने की कवायद शुरू कर दी है।अधिकारियों का कहना है कि विवादित भूमि को लेकर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का समाधान किया जाएगा।