गिरिडीह के कल्हामांझो गांव में ग्रामीणों की बैठक, फसल सुरक्षा के लिए बनेगी कांजी हाउस व्यवस्था।
SHIKHAR DARPANFriday, September 05, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह प्रखंड के गादी श्रीरामपुर पंचायत अंतर्गत कल्हामांझो गांव में शुक्रवार को भाकपा माले की पहल पर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड पवन यादव ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य फसलों को आवारा पशुओं से बचाना था, क्योंकि अक्सर पशु दूसरों के खेत में घुसकर फसल चर जाते हैं, जिससे ग्रामीणों के बीच कहासुनी और विवाद की स्थिति बनती है।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम पुरनी पेटरिया में एक कांजी हाउस बनाया जाएगा। इस व्यवस्था को लागू करने के लिए 13 सदस्यीय "फसल संरक्षण ग्रामीण एकता समिति" का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष मंडली के तौर पर कॉमरेड पवन यादव, कॉमरेड हुबलाल राय, कॉमरेड रामू कोल्ह, राजेन्द्र यादव और कॉमरेड भिखारी राय को चुना गया, वहीं अन्य ग्रामीणों को भी समिति में शामिल किया गया।
निर्णय के अनुसार, यदि कोई पशु फसल खाते हुए पाया जाता है तो उसे कांजी हाउस में पहुंचाया जाएगा। पशु को पकड़कर पहुंचाने वाले को 50 रुपये नगद दिए जाएंगे। वहीं, पशु मालिक को अपना पशु छुड़ाने के लिए प्रति दिन 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। यदि तीन दिनों के भीतर पशु नहीं छुड़ाया गया तो उसे गौशाला भेज दिया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी मालिक की होगी।बैठक में भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि केवल पशु समस्या ही नहीं बल्कि जनता के साथ कई विभागों के कर्मचारी भी ज्यादती करते हैं और उन्हें परेशान करते हैं। ऐसे मामलों में भी ग्रामीण एकजुट होकर "हल्ला बोल" आंदोलन करेंगे।बैठक में माले नेता कन्हाई पांडेय, पवन यादव, सनातन साहु, मसूदन कोल्ह, भिखारी राय, हुबलाल राय, किशोर राय, रामू कोल्ह, भीम कोल्ह, लखन कोल्ह, अनील राय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।