Type Here to Get Search Results !

मुफ्फसिल क्षेत्रों में माले के प्रयास से दर्जन भर चापानल लगा - राजेश सिन्हा।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

पिछले उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को माले के राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने दिया था आवेदन,सिन्हा और पांडेय ने कहा गिरिडीह विधानसभा में 400 चापानल की है जरूरत,आंदोलन कर के लेंगे विभाग से,नगरनिगम क्षेत्र में लगभग 100 चापानल की है जरूरत।गिरिडीह विधानसभा के,महुआडांड़ लखन कोल के घर सामने,पुरनी पटेरिया हुबलाल राय,सीताराम सोरेन, हेठपहरी में पवन यादव के घर के सामने,कोल्हारिया में अरुण कोल के घर के सामने,जसपुर कोल्हारिया में कालेश्वर कोल के घर के सामने,मटरूखा महतोडीह में दिलचंद कोल के घर के सामने आदि आदि जगह पर दर्जन भर चापानल लगाया गया।

ज्ञात हो कि जिला कमिटी सदस्य कन्हाई पांडेय, गिरिडीह प्रखंड के मसूदन कोल,असंगठित मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष किशोर राय, साथ पूरे कमिटी के तरफ से एक सफल प्रयास से आदिवासियों और कमजोर लोगों के घर के सामने सार्वजनिक इस्तमाल के लिए चापानल लगाया गया,इससे लगभग सैकड़ों घर को पानी मिल पाएगा,उपस्थित थे चेतन राय,भीम कोल,लखन कोल उपस्थित थे एक जमुआ विधानसभा और एक बगोदर विधानसभा में लगाया गया,ग्रामीणों ने कहा जिसने लगवाया उसी से पहला हैंडपंप चलवाएंगे,उसी क्रम में माले के और असंगठित मजदूर मोर्चा के अधिकारियों ने किया उद्घाटन।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.