छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।
SHIKHAR DARPANFriday, September 05, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा स्थित छोटानागपुर वसु इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा शिक्षकों को पुष्पहार अर्पित कर मंच पर आसन ग्रहण कराने से हुई। तत्पश्चात् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई। स्कूल के चेयरमैन सुखनाथ महतो, डायरेक्टर प्रमेश्वर महतो और सभी शिक्षकों को बच्चों ने ताली और जयकारे से स्वागत किया।
बच्चों ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान केक काटकर शिक्षक दिवस का जश्न मनाया गया और बच्चों के बीच टॉफी वितरित की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में शिक्षक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को राधाकृष्णन जी के आदर्शों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। सभी शिक्षकों ने बच्चों के इस सम्मान के लिए आभार जताया।