Type Here to Get Search Results !

कुडको में वज्रपात से शिव मंदिर का गुम्बज क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुड़को स्थित शिव मंदिर में सोमवार के देर शाम वज्रपात की चपेट में आ गया। तेज बारिश और भयंकर गरज-तड़क के बीच मंदिर के गुम्बद पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का गुम्बज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में गुम्बज का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे मंदिर की संरचना को भी भारी नुकसान पहुँचा है। घटना के संबंध में कुड़को पंचायत निवासी प्रखंड के उप प्रमुख महेंद्र महतो ने बताया कि बारिश के बीच अचानक जोरदार आवाज के साथ बज्रपात हुआ, जिसके बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यहां यह बताते चलें कि शिव मंदिर के बगल ही दुर्गा जी का मंदिर है जहां आज से दुर्गा पूजा प्रारंभ किया गया है । दुर्गा मंदिर में भीड़ भाड़ था,हालांकि, सौभाग्य से किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ ।  जिससे बड़ी जनहानि टल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना धार्मिक स्थल है और आस-पास के दर्जनों गांवों के श्रद्धालु यहाँ पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर का गुम्बज क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में गहरी निराशा और चिंता का माहौल है। बताते चलें कि मंदिर का जिर्णोद्धार हाल के वर्षों में भगत राम महतो ने कराई थी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.