जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरैता मोड़ के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान घुरैता निवासी गिरधारी साव के पुत्र कारु साव के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कारु साव देर रात गिरिडीह–कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित धुरैता मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही हीरोडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी महेशचंद्र ने बताया कि विजय नामक बस को कब्जे में ले लिया गया है, और चालक की गिरफ्तारी के लिए तलाशा जारी है।
हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।जानकारी के अनुसार, कारु साव मेहनत-मजदूरी और खेती-किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बाबत पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी ने कहा कि मृतक बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी कमी पंचायत में हमेशा खलेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की पहल की जाएगी।