बाबूलाल की पहल पर तिसरी वन विश्रामागार के दिन फिर बहुरने के आसार।
SHIKHAR DARPANThursday, September 11, 2025
0
*डीएफओ ने लिया बदहाल गेस्ट हाउस का जायजा, सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी।
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह के डीएफओ मनीष कुमार तिवारी ने गुरुवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विश्रामागार यानि गेस्ट हॉउस का निरीक्षण किया. इस दौरान रेंजर अनिल और वनकर्मी गौतम कुमार भी उपस्थित थे.डीएफओ ने गेस्ट हॉउस के भीतर कमरों की स्थिति देखी.शरारती तत्वों द्वारा यहां रखे सारे सामानों को तोड़ - फोड़ दिया गया है.सीलिंग में लगे पंखे को मरोड़ दिया गया है,दिवार पर लगे बिजली के बोर्ड भी उखाड़ लिए गए हैं.सभी कमरों की स्थिति इसी प्रकार की है.निरीक्षण के बाद डीएफओ मनीष कुमार ने बताया कि स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने इस गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार के लिए उन्हें कहा था. जिसको लेकर यहां का निरीक्षण किया गया है.उन्होंने कहा कि इसके लिए एस्टीमेट तैयार है, जो सरकार को भेजा जाएगा.
वहां से राशि आने के बाद इसका कायाकल्प किया जाएगा और फिर से पहले की तरह ही यह गेस्ट हाउस उपयोग में लाया जा सकेगा.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी ने अपने दौरे के दौरान इस गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया था.जिसके बाद उन्होंने इसके जीर्णोद्धार को लेकर डीएफओ से फोन पर बात की थी.बतलाते चलें कि गिरिडीह वन प्रमंडल के तिसरी गाँधी मैदान के पीछे पहाडी पर बना यह गेस्ट हॉउस नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के मुख्यमंत्रीत्व काल में ही तैयार किया गया था. यह गेस्ट हाउस उस समय की आधुनिक सुविधाओं से लैस था. लेकिन देख - रेख के अभाव और शरारती तत्वों के कारण इसकी स्थिति जर्जर हो गई है.खैर स्थानीय विधायक और डीएफओ की पहल के बाद फिर से इस गेस्ट हॉउस के चकमकाने की उम्मीद है.