सेवा पखवाड़ा के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई।
SHIKHAR DARPANThursday, September 25, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को जमुआ प्रखंड के खरगडीहा गौशाला मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण, मानव और जीव-जंतुओं के लिए बेहद लाभकारी है। यह दूषित वायु को कम कर वायुमंडल से कार्बन डाइऑक्साइड हटाने में मदद करता है और जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण लाता है।कार्यक्रम में विधायक मंजू कुमारी, सत्येंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री कामेश्वर पासवान, महादेव दुबे, राजेंद्र राय, जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, साहेब महतो, गीता हाजरा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सबों ने वृक्षारोपण के फायदे गिनाते हुए आमजनों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।इस मौके पर विधायक मंजू कुमारी ने गौशाला परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाने की घोषणा की और समाजसेवा व जनहित कार्यों में अधिक से अधिक सहयोग की अपील की।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और "सेवा ही संगठन" के संकल्प को आगे बढ़ाने का निश्चय किया।इस अवसर पर समाजसेवी सुरंजन सिंह, भाजपा नेता सत्येंद्र सिंह, प्रखंड संयोजक सुमन सिन्हा, परमेश्वर यादव, रवींद्र यादव, अशोक सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, कंचन चौधरी, अमरेंद्र राम समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।