पीरटांड़ प्रखंड में हुई बैठक, 34 गांवों में चलेगा ‘आदि कर्म योगी अभियान।
SHIKHAR DARPANThursday, September 25, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को एक अहम बैठक आयोजित कि गई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने की। बैठक में प्रखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद थे ।बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना और ग्राम स्तर पर कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करना था। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि आदि कर्म योगी अभियान के तहत पीरटांड़ प्रखंड के कुल 34 गांवों में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।बैठक में निर्णय लिया गया कि अभियान से जुड़े प्रत्येक गांव में एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा।
यह टीम गांव में जाकर सभी योजनाओं की स्थिति का आकलन करेगी और जो भी आवश्यकताएं या कमियां सामने आएंगी, उनके समाधान हेतु एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि 2 अक्टूबर को सभी 34 गांवों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस ग्राम सभा में गांव के कार्यों, योजनाओं और कमियों की सूची बनाकर उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इससे योजनाओं की पारदर्शिता और क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है। बैठक में मौजूद प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों तक योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया। वहीं, बीडीओ ने कहा कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन से प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार और तेज होगी।