Type Here to Get Search Results !

प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की मासिक बैठक सम्पन्न।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ चेंबर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मरांडी ने की। इस मौके पर एलडीएम गिरिडीह, नाबार्ड जिला प्रबंधक, प्रखंड अंतर्गत सभी बैंक अधिकारी, बीएओ पीरटांड़, बीसी उद्योग, बीसी आवास समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड  योजना, ऋण माफी, सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बीडीओ ने बैंकों को निर्देश दिया कि किसानों और आम लाभुकों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए लक्ष्य आधारित कार्य सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि बैंक और प्रखंड प्रशासन के बीच आपसी सहयोग से ही योजनाओं का सही क्रियान्वयन संभव है। बैठक में एलडीएम गिरिडीह ने कहा कि सभी बैंकों को सरकार द्वारा तय मानकों के अनुरूप ऋण वितरण और किसानों को समय पर सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। वहीं नाबार्ड के प्रतिनिधि ने कृषि यांत्रिकीकरण योजना को ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों तक पहुँचाने पर विशेष बल दिया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार रखे और कामकाज के दौरान आ रही व्यावहारिक समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में समाधानपरक रवैये को अपनाने पर सभी ने सहमति जताई।बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया कि आगामी दिनों में योजनाओं के क्रियान्वयन और ऋण वितरण कार्य में तेजी लाकर किसानों, उद्यमियों तथा लाभुकों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.