Type Here to Get Search Results !

मांग पत्र द्वारा पार्क व लकड़ी डिपो स्थापना करवाने की मांग।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने बुधवार को जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी से उनके कार्यालय में भेंटकर दो अलग अलग मांग पत्र सौंपकर डुमरी में पार्क का निर्माण करने तथा एक लकड़ी डीपु का स्थापना करवाने की मांग की।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डुमरी प्रखंड की करीब 5 लाख की आबादी होने के बाद भी डुमरी में एक भी पार्क नहीं बनी है डुमरी के लोगों को पार्क जाने के लिए 40-50 किमी दूर धनबाद या बोकारो जाना पडता है 

डुमरी में पार्क बनवाने की पुरानी मांग रही है साथ ही डुमरी में चारों तरफ जंगल होने के बाद भी लकड़ी डिपु नहीं होने के कारण डुमरी वासियों को जलावन के लिए लकड़ी नहीं मिल पाती है लोगों को परेशानी तब बढ़ जाती है जब किन्ही के यहां परिवार के सदस्य की मृत्यु हो जाती है और उनकी दाह संस्कार के लिए लकड़ी नहीं मिल पाती है इसकी स्थाई समाधान तथा लोगों को सहज़ रूप से लकड़ी मिल सके इसके लिए डुमरी में डिपु की स्थापना करने की आवश्यकता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.