प्रेम संबध मे गिरिडीह मे युवक कि हत्या, युवती के भाई समेत तीन पर आरोप, जांच मे जुटी पुलिस।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 20, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण सवांददाता।
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के 18 साल के युवक रोहित कि हत्या पुराने प्रेम संबध मे कर दिया गया. मृतक रोहित सिहोडीह के शीतलपुर का रहने वाला था. लेकिन बुधवार को उसका शव गिरिडीह के नगर थाना इलाके के शहर के नया पुल के समीप मिला. जानकारी मिलते ही मृतक कि मां बिंदिया देवी और भाई समेत कई लोग नया पुल के समीप पहुंचे. तो देखा कि रोहित के शव मे चोट कई निशान है. वही जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल और नगर थाना कि पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच मे जुट गई. इस दौरान शव को सदर अस्पताल लाया गया.
मृतक कि मां बिंदिया देवी ने बेटे के हत्या का आरोप शीतलपुर के ही दिलीप और उसके बेटे पियूष कुमार, चंदू और विशु पर लगाते हुए कहा कि पीयूष कि बहन के साथ उनके बेटे का प्रेम संबध चल रहा था. क्योंकि चंदू और विशु ही उनके बेटे रोहित को 15 अगस्त को घूमने ले गया था. और उसके बाद से उनका बेटा गायब था. बेटे के गायब होने कि जानकारी भी परिजनो ने पुलिस को दिया. वही बुधवार को उनके बेटे का शव शहर के बरगंडा के नया पुल के समीप मिला. जानकारी के अनुसार पुलिस तीनो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. और जानने का प्रयास मे जुटी हुई है क्या तीनो ने ही रोहित का हत्या किया, अगर किया तो कहा किया।