रामधीन बागान निवासी दंपति को मिली पेंशन की स्वीकृति।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 20, 2025
0
जमशेदपुर,शिखर दर्पण संवाददाता (पूर्वी सिंहभूम)।
सोशल मीडिया पर उठाई गई गुहार का हुआ असर और आखिरकार रामधीन बागान निवासी इंद्रदेव यादव व उनकी दिव्यांग पत्नी को पेंशन की स्वीकृति मिल गई है।समाजसेवी ब्यूटी मंडल ने ट्विटर (X) पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर बताया था कि इंद्रदेव यादव और उनकी दिव्यांग पत्नी को पिछले एक वर्ष से विकलांग पेंशन नहीं मिल रही थी।
टूटी-फूटी झोपड़ी में किसी तरह जीवन यापन कर रहे इस दंपति की समस्या को लेकर उन्होंने प्रशासन से तत्काल मदद की अपील की थी।इस ट्वीट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डिप्टी कमिश्नर, ईस्ट सिंहभूम ने जवाब दिया कि जुलाई माह में ही दंपति को पेंशन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि एक वर्ष से भुगतान न होने की बात निराधार है। अगस्त माह की पेंशन राशि का भुगतान संलग्न बैंक खाते में कर दिया जाएगा।