Type Here to Get Search Results !

आपूर्ति पदाधिकारी पर कालाबाजारी का आरोप, डीलर 25अगस्त से धरना पर बैठने की घोषणा।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

जमुआ प्रखंड क्षेत्र के प्रतापपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम   बरदबटिया के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार मो० निजाम ने आपूर्ति पदाधिकारी जमुआ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगस्त 2025 माह का अनाज वितरण अब तक नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से अगस्त माह का अनाज जमुआ पहुंच चुका है, लेकिन आपूर्ति पदाधिकारी जानबूझकर कालाबाजारी कर रहे हैं और वितरण कार्य को लटका रखा है।डीलर ने बताया कि लाभुक लगातार अनाज की मांग कर रहे हैं। जब भी वह आपूर्ति पदाधिकारी से अगस्त माह का अनाज वितरण कराने की बात करते हैं तो उन्हें टालमटोल किया जाता है। इससे लाभुकों के बीच आक्रोश व्याप्त है और डीलरों की स्थिति भी असहज हो गई है।।

मो० निजाम ने कहा कि मजबूरन उन्हें 25अगस्त 2025 से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सितंबर माह का अनाज जिले के अन्य सभी प्रखंडों में लाभुकों को उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन सिर्फ जमुआ प्रखंड में अगस्त माह का अनाज अब तक बंटा नहीं है। यह सीधे तौर पर कालाबाजारी का मामला प्रतीत होता है।डीलर का कहना है कि यदि शीघ्र ही अगस्त माह का अनाज वितरण शुरू नहीं किया गया तो न सिर्फ धरना आंदोलन तेज होगा बल्कि आम जनता भी प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर सकती है। ग्रामीणों ने भी आपूर्ति विभाग पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है और अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.