Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार – दो फरार।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह जिले से मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।मामला गांडेय थाना क्षेत्र के मनियाडीह गांव का है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने तकमुल अंसारी (38 वर्ष), पिता अब्दुल रहमान, निवासी ग्राम बनसिम्मी, थाना मारगोमुण्डा, जिला देवघर को धर दबोचा।फरार आरोपियों की पहचान मकबुल अंसारी (35 वर्ष), पिता अब्दुल रहमान, ग्राम बनसिम्मी, थाना मारगोमुण्डा, जिला देवघर और छोटु अंसारी उर्फ मो. फारूक, पिता लियाकत अंसारी, ग्राम फुलजोरी, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि गिरोह गूगल पर फर्जी डॉक्टरों के मोबाइल नंबर अपलोड करता था। जब कोई मरीज अपॉइंटमेंट लेने के लिए कॉल करता, तो उसके व्हाट्सएप पर नकली APK फाइल का लिंक भेज दिया जाता। जैसे ही पीड़ित लिंक पर क्लिक करता, उसके बैंक खाते से पैसे गायब हो जाते थे।छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। मामले में साइबर थाना कांड संख्या 31/2025 दर्ज किया गया है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अनजान नंबर पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.