अवैध ढिबरा कारोबार पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रक जब्त।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 20, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड में लंबे समय से फल-फूल रहे अवैध ढिबरा खनन और उसके परिवहन के गोरखधंधे पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार देर रात की इस छापेमारी में विभागीय टीम ने दो ट्रकों को जब्त किया, जबकि चालक और कारोबारी मौके से फरार हो गए।गुप्त सूचना पर गावां रेंजर अनिल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया। टीम ने डोरंडा-पटना मुख्य मार्ग पर घांघरीकुरा के समीप जांच अभियान चलाया। इसी दौरान दो 407 ट्रकों को रोका गया। जांच में दोनों वाहनों में अवैध रूप से ढिबरा लदा पाया गया।सूत्रों के अनुसार, जब्त ढिबरा गावां क्षेत्र के तराई से निकाला गया था और इसे गिरिडीह के एक विजय नामक कारोबारी को भेजा जा रहा था।
इस अवैध कारोबार में राजेश नामक व्यक्ति की संलिप्तता भी बताई जा रही है। ट्रक रानीखावा के एक व्यक्ति का बताया जा रहा है।कार्रवाई के दौरान एक ट्रक को सीधे वन प्रक्षेत्र परिसर में पहुंचाया गया, जबकि दूसरे ट्रक का टायर फट जाने के कारण उसमें लदा ढिबरा ट्रैक्टर की मदद से परिसर तक लाया गया। बाद में उस ट्रक को टोचन कर भी वन प्रक्षेत्र तक ले जाया गया।रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि जब्त किए गए दोनों वाहनों और अवैध ढिबरा की जांच की जा रही है। फिलहाल, कारोबारियों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।वन विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध खनन और ढिबरा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।