Type Here to Get Search Results !

पारसनाथ जंगल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एक बड़ी सफलता बुधवार को हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की ओर से छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं।पुलिस अधीक्षक गिरिडीह और 154 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट सुनीलदत्त त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में विस्फोटक जमा कर रहे हैं। इस सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए द्वितीय कमान अधिकारी कुमार ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सुरजीत कुमार और सहायक कमांडेंट सी.एच. तोम्बा सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाई गई।

जिसके बाद पारसनाथ पर्वत के तराई इलाके वाले जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।इसमें खुखरा थाना पुलिस, सीआरपीएफ एफ/154 बटालियन, बीडीडीएस टीम और डॉग स्कॉड शामिल थे। संयुक्त बलों ने पारसनाथ पहाड़ी के जोकाई नाला/चतरो कानाडीह के समीप छापामारी कर गढ़ढ़ा में छुपाए गए 300 मीटर कॉर्डेक्स वायर और 13 लीटर विस्फोटक रसायन बरामद किए, जिनका इस्तेमाल विस्फोटक निर्माण में किया जाता है।बरामद सामग्रियों को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मानना है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.