एमसीपी कार्ड को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न।
SHIKHAR DARPANFriday, August 29, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शुक्रवार को मातृ एवं शिशु सुरक्षा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एमसीपी कार्ड पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का नेतृत्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुजाता धानी ने किया।प्रशिक्षण में उपस्थित सभी एएनएम, सीएचओ, सहिया साथी और बीटीटी को एमसीपी कार्ड के महत्व से अवगत कराया गया। डॉ. धानी ने विस्तार से बताया कि कार्ड को कब और किसके द्वारा भरा जाना है, इसे लाभुकों तक कब पहुँचना चाहिए तथा कितने समय तक इसे सुरक्षित रखा जाना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सही ढंग से भरा गया कार्ड न केवल गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की स्थिति दर्शाता है बल्कि भविष्य में उपचार और देखभाल की दिशा भी तय करता है। प्रशिक्षण में बीपीएम सरिता कुमारी,शांति कुमारी, कुमारी रोजी रानी,सोहगी कुमारी, उषा कुमारी, रिंकी प्रियंका कुजूर, नीतू सिंह बघेल, गीता देवी, सुमिता देवी, सरिता टुडु, प्रमिला देवी और अल्पना देवी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे ग्रामीण स्तर पर मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का सही उपयोग सुनिश्चित करेंगे ताकि हर माँ और शिशु का स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सके।