लापता ग्रामीण का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 27, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया गांव में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के ही 45 वर्षीय लक्ष्मण सिंह का श,व सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ। श,व बैरिया पांडेयभीठा स्थित ढाकोपत्थर के पास मिला।मृ,तक के शरीर पर गहरी चोटों के निशान और आसपास फैला खू,न देख ग्रामीणों और परिजनों ने ह,त्या की आशंका जताई है।मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण सिंह मंगलवार को घर से यह कहकर निकले थे कि वे बैरिया बरवाबाद साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीदने जा रहे हैं। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
बुधवार सुबह ग्रामीणों की तलाश के दौरान ही उनका श,व सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला।परिजनों समेत ग्रामीणों का कहना है कि लक्ष्मण सिंह का किसी से सीधा विवाद नहीं था, ऐसे में उनकी निर्मम ह,त्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।घटना की सूचना मिलने पर हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और श,व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।पुलिस के अनुसार, मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है, हालांकि ह,त्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।