गिरिडीह में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का नहीं हुआ खुलासा।
SHIKHAR DARPANMonday, August 25, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह में एक 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान बिरनी थाना इलाके के जनता जरिडीह गांव निवासी बहादुर सिंह की पुत्री किरण कुमारी के रूप में हुई है। किरण गिरिडीह स्थित सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन कर रही थी और सिहोडीह में कुणाल कुमार के घर पर किराये में रह रही थी।घटना की सूचना पर मृतका के पिता बहादुर सिंह और चाचा भगीरथ सिंह मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस पहले से जांच में जुटी हुई थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पुलिस को छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, छात्रा का मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है और जांच जारी है।जानकारी के अनुसार, मृतका अपने किराये के कमरे में पहले एक सहेली के साथ रहती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से अकेली रह रही थी। इधर, छात्रा के चाचा ने बताया कि किरण की अपनी मां से बीती रात बातचीत भी हुई थी। सोमवार सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा खुलवाने पर छात्रा का शव फंदे से झूलता पाया गया।