पचम्बा थाना परिसर में थाना प्रभारी राजीव कुमार द्वारा फलदार पौधों का रोपण।
SHIKHAR DARPANSaturday, August 23, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पचम्बा थाना परिसर में थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना परिसर में आम, इमली, शरीफा और अमरूद सहित कई फलदार पौधे लगाए गए।थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रकृति से लगाव और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना से प्रेरित होकर उन्होंने स्वयं इन पौधों का रोपण किया। उनका कहना है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु और हरियाली का उपहार मिल सके।इस अवसर पर थाना कर्मियों ने भी पौधारोपण में सक्रिय सहयोग किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। थाना परिसर में लगे ये पौधे आने वाले समय में हरियाली और ताजगी का प्रतीक बनेंगे।