Type Here to Get Search Results !

झारखंड के प्रवासी युवक की सूरत में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत केंदुवा पंचायत के  पलरा गॉव निवासी छतरधारी मंडल (29 वर्ष) की बुधवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से उनके पैतृक गांव सहित पूरे इलाके में मातम छा गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छतरधारी मंडल सूरत में रहकर टेम्पो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार सुबह वे टेम्पो लेने के लिए पैदल अंतरौली बडोदरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार इको पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया सूचना मिलने पर झारखंड समाज सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक प्रक्रिया में सहयोग किया।

मेडिकल कॉलेज सूरत में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया छतरधारी मंडल चार भाइयों में सबसे छोटे थे और परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीछे पत्नी और मात्र चार साल का बेटा रह गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।गांव में घटना की खबर मिलते ही सन्नाटा पसर गया। मुखिया प्रतिनिधि रंजीत मंडल व सैकड़ों ग्रामीण उनके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश करते रहे हर किसी की आंखें नम थीं। ग्रामीणों का कहना है कि छतरधारी मंडल बचपन से ही मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे। बेहतर जीवन की तलाश में वे कुछ साल पहले सूरत गए थे और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।इस असमय मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। लोग कह रहे हैं कि इतनी कम उम्र में उनका जाना बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.