गणेश पूजा अवसर पर बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित।
SHIKHAR DARPANFriday, August 29, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
दिनांक 28 अगस्त 2025 को मध्य विद्यालय उदनाबाद के प्रांगण में गणेश पूजा के शुभ अवसर पर बालिका प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन गिरिडीह वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी ने किया।इस आयोजन के मुख्य संयोजक समाजसेवी दिलीप उपाध्याय और पूर्व मुखिया संध्या देवी रहे। समारोह के दौरान पिछले एक माह से पंचायत की 150 महिलाओं और छात्राओं को दी जा रही ब्यूटीशियन ट्रेनिंग के समापन पर उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही पंचायत के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।डीएफओ मनीष तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से पंचायत की छुपी प्रतिभाएं सामने आती हैं और युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
वहीं आयोजनकर्ता दिलीप उपाध्याय ने पंचायतवासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।कार्यक्रम में ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार राय, भाजपा नेता विनय सिंह, दीपक पंडित, बासुदेव राम चंद्रवंशी, संगीता सेठ, विनय सिंहा, विनोद राणा, जगदीश वर्मा, जिला स्कूल के प्राचार्य, पिकेट प्रभारी सुबोध दास, सूर्य वर्मा, बलराम राणा, मनीष वर्मा, सहदेव वर्मा, वैभव पाठक और शंकर राणा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।