Type Here to Get Search Results !

पचंबा फोर लेन को जब तत्काल बनाना नहीं था तो गड्ढा क्यों किया गया - राजेश सिन्हा।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

उपायुक्त को कार्य का जांच करने के लिए आवेदन देगा माले और साथ ही साथ जल्द करवाने के लिए बात करेगा,पिछले डेढ़ साल से जनता का  हालत खराब है,पहले धूलकण से अब गड्ढे से परेशान है राहगीर,बरसात में अलकतरा का काम नहीं होगा तो लगभग एक किलोमीटर तोड़ा क्यों गया यह बड़ा सवाल है,साथ ही साथ कार्य जिधर हुआ है उस तरफ की नालिया और रोड भी बेहतर नहीं है इसकी जांच करना अति आवश्यक है।

मंत्री सड़क का प्रोजेक्ट बेहतर लाए है वरदान साबित होगा भविष्य में चुकी पांच किलोमीटर की सड़क पर कभी कभी घंटा भर जाम हो जाता था,अब बनेगा तो वरदान साबित होगा, पीएचडी विभाग से भी माले नेता राजेश सिन्हा मिले है उन्होंने भी कहा कि समय से ज्यादा समय हो गया है,विभाग ने लेटर दिया है आशा है जल्द बनेगा,जनता परेशान है,जल्द जनता को लेकर सड़क पर उतरेगा माले।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.