पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन पंचायत अंतर्गत उत्तरी पारसनाथ टोला डेगापहरी में मुखिया कविता देवी के सहयोग से वार्ड सदस्य चंदरी देवी के पुत्र द्वारा जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।इस दौरन दर्जनों लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।कम्बल मिलने से लोगों में खुसी देखी गई। मधुबन मुखिया प्रतिनिधि निर्मल तुरी ने बताया कि उत्तरी पारसनाथ टोला डेगापहरी गांव आज की मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज तक इस गाँव में बिजली,सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही है। यहां के ग्रमीणों किसी तरह अपना जीवन यापन कर गुजर बसर कर रहे हैं।