Type Here to Get Search Results !

पीरटांड़ में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में कई लोग घयल।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ थाना क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए।पीरटांड़ थाना अन्तर्ग मधुबन मोड़ के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के संबंध में बताया जाता है की मोटरसाइकिल सवार युवक शराब के नशे गिरिडीह डुमरी रॉड पर जा रहा था। इस दरमियान मधुबन मोड़ के समीप बाइक असंतुलित हो गई और बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिरा गया। दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद कुछ लोगों ने उसे इलाज के लिए पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया।
वही युवक की पहचान हरलाडीह रॉड निवासी इतवारी हांसदा के रूप में किया गया है। इधर दूसरी और पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी पलमा पथ स्थित बांध पंचायत के सराय टोला के समीप टेम्पू और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार हुआ कि टेम्पू असंतुलन होकर सड़क किनारे पलट गई। वही बाइक चालक घायल अवस्था में ही घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिनके बाद 108 एम्बुलेंस के सहयोग से घायलो को इलाज के लिए पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहा सभी का इलाज किया जा रहा है।खबर लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.