आकांक्षी प्रखंड जमुआ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंजू देवी शामिल हुई। मौके पर शिविर में पहुंचे सभी 246 दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के बीच ऐड एंड अप्लायंसेज का वितरण किया गया। इस दौरान माननीय विधायक महोदया ने सभी दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैटरी चलित साइकिल, हेलमेट, कान से सुनने वाली उपकरण, ब्लाइंड स्टिक, बैशाखी आदि का वितरण किया गया।
साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के बीच कमर बेल्ट, घुटने दर्द की बेल्ट आदि का वितरण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में दिव्यांगजनो और वरिष्ठ नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोग से संबंधित उपकरणों का वितरण किया गया है। जिससे कि उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाय। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जो लोग उससे वंचित है, उन्हें सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाए और लाभान्वित करने के प्रयास किए जाय। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, जमुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नीति आयोग के ब्लॉक फेलो समेत अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।