बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास हेतु लाभुकों के घर-घर जाकर सत्यापन एवं ऑनलाइन सर्वे किया।
SHIKHAR DARPANThursday, January 30, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी एवं मधुबन पंचायत के कई गाँवो का बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने गुरुवार को दौरा किया।इस दौरान बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास हेतु लाभुकों का घर-घर जाकर सत्यापन एवं ऑनलाइन सर्वे किया। बीडीओ ने कहा जो योग्य लाभुक हैं,उन्हें जरूर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाएगा। प्रखंड के सभी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास हेतु घर-घर जाकर पदाधिकारी द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही ऑनलाइन सर्वे भी किया जा रहा है। जो योग्य लाभुक हैं उनका चयन कर योजना का लाभ दिया जाएगा।इस दौरान बीडीओ के साथ सम्बंधित कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे।