Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय मतदाता दिवस:- राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाने का दिन है:- श्रीकांत।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सदर अनुमंडल कार्यालय में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मियों को मतदाता दिवस का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है। वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए *भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस* के रूप में मनाया जाता है। मतदाता दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है ताकि हमारा लोकतंत्र और सशक्त एवं मजबूत हो।

*कार्यक्रम में श्रीकांत या विस्पुते, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह ने मतदाता दिवस का शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

● राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह का सभी मतदाताओं से अपील:-
गिरिडीह जिला के प्रबुद्ध नागरिकगण भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के अवसर पर आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। अतः सभी से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर मतदाता सूची में यह जांच कर ले कि उनका नाम मतदाता सूची में शुद्ध दर्ज है अथवा नहीं।

यदि मतदाता सूची में अहर्तायुक्त व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है तो वे *प्रपत्र 6* में रंगीन फोटो एवं आवश्यक कागजात के साथ नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार मतदाता सूची से प्रविष्टियों के विलोपन हेतु *प्रपत्र 7,* में मतदाता सूची में विद्यमान नाम के प्रविष्टि की विशिष्टियों में सुधार हेतु *प्रपत्र 8* में तथा एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण हेतु *प्रपत्र 8 क* में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की सूचना *टॉल फ्री नंबर 1950* पर संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आइए, सहभागी और जीवंत लोकतंत्र हेतु हम सभी संकल्पित हों। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान e-EPIC से सम्बंधित जागरूकता सन्देश प्रेषित कर युवा मतदाताओं को e-EPIC कार्ड का वितरण किया गया। फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024, सतत् अद्यतनीकरण कार्यक्रम 2024 के साथ-साथ विधानसभा आम चुनाव 2024 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु निम्न बी०एल०ओ० को प्रशस्ति पत्र एवं श्री गौरव कुमार, पिता मनोज साव, साकिन राज्जाक चौक, पचम्बा, गिरिडीह को न्यू वोटर के रूप में मतदाता पहचान पत्र निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 32-गिरिडीह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह के द्वारा प्रदान की गई। इसके अलावा प्रीति कु‌मारी, जूली वर्णवाल, रजीता देवी, रेखा कुमारी, सुमित्रा देवी को सम्मानित किया गया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.