Type Here to Get Search Results !

मकर संक्रांति के दिन उसरी महोत्सव के कोर कमिटी ने पतंग उड़ाया।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

खिलाड़ी,प्रतियोगी,कलाकार,स्टूडेंट,आम और खास पहुंचेंगे तीन दिवसीय महोत्सव में शास्त्रीनगर अमित बरदियार छठ घाट में पहले से तय कार्यकर्म पतंग उड़ाव कार्यकर्म किया गया,कोर कमिटी और सलाहकार कमिटी के सतीश कुंदन,सुनील विश्वकर्मा,राजेश सिन्हा शिखर,विकास सिन्हा,रतीश सिन्हा,रंजय बरदियार,मनोज कुमार मुन्ना,रुपेश,आदि स्वयं सोशल मीडिया में मीटिंग की बुलाहट पर आए और सब ने बारी बारी से पतंग को उड़ाया,छोटे छोटे बच्चे सक्षम,अक्षय, सुमित और सत्यम ने भी पतंग को उढ़ाया।पतंग उड़ाने के बाद एक औपचारिक बैठक हुई जिसमें 17,18 और 19 जनवरी जनवरी की उसरी महोत्सव पर चर्चा हुई,उसरी बचाव अभियान के कोर कमिटी के संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि दस बजे से दो बजे तक खेल और जीके,पेंटिंग,भाषण आदि प्रतियोगिता चलेगी,तीन से पांच विचार गोष्ठी होगी,पांच बजे से छ बजे तक रिजर्व समय रखा जाएगा।

जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधि को हम सुन पाएंगे, जबकि 6 बजे शाम से दस बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा,जैसे भजन, गायन, कव्वाली,मुशायरा,क्रांतिकारी गीत,बंगाली,आदिवासी,पंजाबी गीत संगीत के आलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी,17 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा,सिन्हा ने कहा कि लगभग 20 स्टॉल बनाए गए है जिसमें कई दुकान का प्रचार होगा,वही जिला प्रशासन की सभी विभाग से भी रिक्वेस्ट किया गया है कि अपना अपना विभाग का काउंटर बना कर जागरूकता लाने का कार्य कर सकते है,तीन दिनों में दस हजार,बुजुर्ग,महिला,छात्र स्टूडेंट,कलाकार और प्रतियोगी के साथ कई शुभचिंतक और सहयोगी का बड़ा नेटवर्क भी शामिल होगा। सिन्हा ने कहा कि लगभग तीन लाख खर्च है उसरी बचाव अभियान की कमिटियों 14 जनवरी तक ने लगभग एक लाख रुपए स्वयं सहयोग दिया है,आगे भी सहयोग करेंगे जिससे सभी कार्यक्रम का होना तय है,यदि कोई उद्योगपति कोई आयेंगे तो स्वागत होगा,उनसे भी निवेदन होगा कि उसरी को बचाने में साथ दें,सिर्फ कार्यकर्म तक सीमित नहीं रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.