Type Here to Get Search Results !

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

गणतंत्र दिवस के मौके पर पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान के अलावा विभिन्न जगहों पर आन- बान-शान के साथ तिरंगा फहराया गया। इस दौरान लोगों ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।साथ ही पुरा प्रखंड देशभक्ति गीत से गुंजायमान रहा। गणतंत्र दिवस के मौके पर पीरटांड़ ब्लॉक में प्रमुख सविता टुडू ने झंडे को फहराया। जबकि पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एडवट करकेंटा ने झंडे को फहराया।

वही पीरटांड़ थाना में थाना प्रभारी दीपेश कुमार, मधुबन थाना में थाना प्रभारी जगन्नाथ पान,खुखरा थाना में थाना प्रभारी निरंजन कच्छप,हरलाडीह ओपी में ओपी प्रभारी दीपक कुमार,श्री शिखरजी स्वच्छता समिति मधुबन में बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावे वन विभाग कार्यक्रम पीरटांड़,वासु इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खुखरा,कुम्हरलालो मॉडल स्कूल, प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो,आरएम पब्लिक स्कूल पालगंज सहित कई जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस को मनाया गया। झंडोत्तोलन के बाद लोगों के बीच मिठाइयां व चॉकलेट बांटकर बधाईयां दी गई।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.