Type Here to Get Search Results !

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराने पर चर्चा हेतु गुरुवार को निमियाघाट थाना में शांति समिति की बैठक की गयी।अध्यक्षता एसडीपीओ सुमित प्रसाद व संचालन निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने की।जबकि इस दौरान बीडीओ अन्वेषा ओना सीओ शशिभूषण वर्मा डुमरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित हुए। बैठक में सरस्वती पूजा शांति व सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई साथ ही डीजे नहीं बजाने,यदि पंडाल में पूजा होती है।
उसमें अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था रखने,फुहड़ एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले गीतों को नहीं बजाने,संध्या तक प्रतिमा विसर्जन कर देने,नशापान नहीं करने आदि का निर्देश दिया गया।बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो भाजपा नेता दिनेश महतो,डालोराम महतो युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डु मलिक,डालेश्वर गोप,बबलू मिश्रा,शौकत अली,नारायण रविदास,सचिन प्रसाद,सुरेन्द्र राम,विभूति कुमार,सुनील रजक,पप्पू दास,गोवर्धन साव,जबर अंसारी,पंकज यादव,प्रयाग महतो,रोहन यादव,रविन्द्र कुमार,अशोक दास,विकास कुमार,शहाबुद्दीन अंसारी,प्रदीप रविदास, मौजीलाल महतो,महेन्द्र दास आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.