मकर संक्रांति के मौके पर पीरटांड़ के तीन जगहों पर लगा मेला हजारों लोगों ने की शिरकत ।
SHIKHAR DARPANWednesday, January 15, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन, चंपानगर एवं अंबाडीह में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया । जिसमें गिरिडीह समेत पूरे राज्य से लोग अपने दोस्त परिवार एवं रिश्तेदारों के साथ घूमने आए है। जहाँ एक ओर मधुबन में पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति की ओर से मधुबन फुटबॉल मैदान में मेला का आयोजन पिछले कुछ वर्षों से लगातार किया जा रहा है।मेला में राज्य भर से सैलानी घूमने आते है। 13,14, 15 एवं 16 जनवरी को मधुबन में हजारों हजार की संख्या में लोग पारसनाथ पहाड़ चढ़ते हैं।लोग अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते है एवं मेला का आनंद उठाते है।मेले के लिए समिति ने मुकम्मल व्यवस्था की है।
मेले में पार्किंग, सुरक्षा, अलाव, प्राथमिक चिकित्सा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वही मधुबन थाना द्वारा मेला को लेकर जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई है।हर चौक चौराहे पर जवानों की तैनाती की गई है।इधर बराकर किनारे चंपानगर एवं कुडको पंचायत अंतर्गत अम्बाडीह में तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है।जहाँ जिले के कोने कोने से लोग घूमने आते है। बराकर में मेला को देखते हुए पुलिस जवानों की तैनाती जगह-जगह पर की गई है। जबकि चंपानगर एवं अंबाडीह मेला का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से किया जा रहा है। जहां आसपास के लोग पिकनिक मनाने आते हैं। चंपानगर मेला पालगंज राज घराने से ताल्लुक रखता है ।