*कड़ाके की ठंड को देखते हुए मकरसंक्रती के उपलक्ष्य में संस्था के लोगो जरूरतमंदों को बांटा कंबल।
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बुधवार को गिरिडीह के जमुआ पूर्वी क्षेत्र के डुमरियाटांड़ में हेल्पिंग कोर्प्स फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में वृद्ध, असहाय व जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया । ठंड से ठिठुर रहे करीब एक सौ जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया जिससे लोगो को इस ठंड में राहत मिल पाएगी । भेंट स्वरूप कंबल पाकर लोगों के चेहरे में काफी खुशी देखी गई। बताते चले कि हेल्पिंग कॉर्प्स संस्था के राजेश कुमार पिछले दो वर्षों से ऐसे समाजिक कार्य लगातार कर रहे हैं ।
इस बाबत राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि हेल्पिंग कोर्प्स फाउंडेशन से जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते प्रकोप से वृद्ध गरीब व असहाय काफी परेशानी में थे जिसके मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस बाबत संस्था के लोगो ने कहा कि कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। इस दौरान मौके पर हेल्पिंग कॉर्प्स के राज्य उपाध्यक्ष मनोज चावला,राजेश राणा,जिला सचिव रंजीत कुमार, जिला काॅडिनेटर जाकिर अंसारी,व रमेश दास सौरेन कोडा, रमेश रवि दास,डॉ प्रदीप वर्मा,डॉ महादेव वर्मा,सुरज वर्मा, मुन्ना वर्मा लोग मौजूद थे।