गिरिडीह पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान पति पत्नी नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद, नक्सली केस की जानकारी लेने में जुटी पुलिस।
SHIKHAR DARPANTuesday, January 28, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर मिकी बड़ी सफलता। इसी क्रम में सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस ने एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिले गुप्त सूचना पर दो नक्सली पति पत्नी को दबोचने में सफलता पाई है। वहीं इस मामले को लेकर मंगलवार को मधुबन थाना में प्रेसवार्ता कर एसपी अभियान सुरजीत कुमार,सीआरपीएफ 154 बटालियन के दलजीत सिंह भाटी एवं एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि जमुआ थाना इलाके के गनियाडीह गांव निवासी तालेश्वर हंसदा उर्फ सेरमा अपनी पत्नी मालती मुर्मू उर्फ गुडी उर्फ गुड़िया के साथ मधुबन थाना इलाके के टेसाफुली जंगल के पहाड़ी इलाके में किसी बड़े नक्सली दस्ते के शीर्ष नेताओं से मिलने जा रही है। लिहाजा, इसी सूचना के आधार पर एएसपी सुरजीत कुमार और एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
ओर दोनों पति पत्नी नक्सली तालेश्वर हंसदा और मालती मुर्मू को गिरफ्तार करने में सफल रही। इस दौरान दोनो की तलाशी लेने के क्रम में जिंदा कारतूस लोडेड 9 एम एम का पिस्तौल और 9एम एम का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान दोनो नक्सली पति पत्नी ने कबूला कि वो दोनों नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अभियान सुरजीत ने कहा कि दोनो के खिलाफ कोई नक्सली कांड का केस दर्ज है या नहीं। इसकी जांच की जा रही है। वैसे अभी तक दोनों के खिलाफ कोई नक्सली केस दर्ज सामने नहीं आया है। इस प्रेस वार्ता के दौरान उपरोक्त के अलावे मनोज कुमार यादव असिस्टेंट कमाण्डेंट सीआरपीएफ 154 बटालियन,जगन्नाथ पान मधुबन थाना प्रभारी दिपेश कुमार पीरटांड़ थाना प्रभारी,निरंजन कच्छप खुखरा थाना प्रभारी,दीपक कुमार हरलाडिल ओपी प्रभारी, महिला चौकीदार मैनवा देवी व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।