पीरटांड़ में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न ।
SHIKHAR DARPANFriday, January 31, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
आगामी सरस्वती पूजा को लेकर प्रखंड के पीरटांड़ थाना ,मधुबन थाना एवं हरलाडीह ओपी परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पीरटांड़ थाना में पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। जबकि मधुबन थाना में मधुबम थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बैठक की अध्यक्षता किया। वही हरलाडीह ओपी में ओपी प्रभारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक को संपन्न कराया गया।जबकि मधुबन थाना एवं पीरटांड़ थाना में बैठक के दौरान मुख्य रूप से सीओ गिरिजनन्द किस्कू भी उपस्थित हुए। बैठक में उपरोक्त के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल थे। बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग और सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।मौके पर अधिकारियों ने पूजा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रखने का निर्देश दिया।
वहीं अश्लील एवं भड़काऊ गाने नहीं बजाने की सख्त हिदायत दी गई।इस क्रम में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर निगरानी रखने का निर्देश पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को दिया। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान कोई ऐसा काम नहीं किया जाए जिससे कि दूसरे की भावना आहत हो। सभी से मिलजुल कर पूजा सम्पन्न कराने की अपील की गई।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी शांतिपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया।बैठक के दौरान पीरटांड़ थाना में श्याम प्रसाद,दीपक तुरु,अइया खाना,सुभाष बर्णवाल सहित कई लोग मौजूद रहे। वही मधुबन थाना में मधुबन उप मुखिया झरीलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य लईका तुरी,अमर तुरी,दीपक श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहे। जबकि हरलाडीह ओपी ले बैठक में 20सूत्री अध्यक्ष महेश मरांडी, उप प्रमुख महेंद्र महतो, हरलाडीह मुखिया चांदमुनी देवी सहित कई जनप्रतिनिधियों व दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।