गिरिडीह में तीन शातिर अपराधियों को साइबर पुलिस ने दबोचा।
SHIKHAR DARPANThursday, January 30, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए गिरिडीह साइबर पुलिस ने बेंगाबाद थाना इलाके से तीन अपराधियों को दबोचने में सफलता पाया। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने 4 मोबाइल के साथ 5 फर्जी सीम कार्ड भी जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियो में बेंगाबाद थाना इलाके के फुरसोडीह गांव निवासी अदालत अंसारी, समीर अंसारी और समसुद अंसारी शामिल हैं। वही तीनो के गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार और साइबर डीएसपी आबिद खान ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया। और बताया कि तीनो अपराधी गर्भवती महिलाओं के नंबर जुटाकर उन्हें सरकार के मातृत्व राशि योजना का लाभ दिलाने के नाम पर बैंक खाता का डीटेल मांगते, और कॉल काटने के साथ ही वही महिलाओं के खाते से पैसे उड़ा लेते, इतना ही नही तीनो अपराधी एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट बंद होने के नाम पर भी बैंक खाता धारकों को लाखों का चूना लगा चुके थे। एसपी के अनुसार तीनों बेहद शातिर अपराधी थे, और लोगो को उसी अंदाज में लूटते भी थे।