Type Here to Get Search Results !

झामुमो द्वारा जुलूस निकालकर एवं ईडी का पुतला दहन कर काला दिवस मनाया गया।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

झामुमो जिला के इकाई द्वारा जुलूस निकालकर एवं ईडी का पुतला दहन कर काला दिवस मनाया गया। विगत वर्ष 31जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने केंद्र सरकार के इशारे पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को ताक पर रखकर जबरन गिरफ्तार किया था। यह घटना झारखंड के इतिहास में काला अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है । केंद्र सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर अपनी सता लोलुपता कि पराकाष्ठा को पार कर दिया, जो बहुत ही शर्मनाक है। ईडी ने जीतने भी आरोप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाया, वह माननीय हाईकोर्ट के सामने रेत के महल के जैसे भी भरभरा कर गिर गया। ईडी ने लगाए गए आरोप के पक्ष में एक भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए,न ही सत्य साबित कर पाए और माननीय मुख्यमंत्री के पक्ष में नियमित जमानत देकर कर रिहा किया गया। विदित हो कि हालिया दिनों में ईडी को माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा भी फटकार लगाए गया और कहा कि न सिर्फ आप गिरफ्तार कर रहे हैं।

बल्कि मानवाधिकार का भी उल्लंघन कर रहे हैं और साथ ही टूल कीट की तरह काम भी कर रहे हैं। आज का यह काला दिवस ईडी और केंद्र सरकार कि नापाक गठजोड़ को जनता के सामने पर्दाफाश करने का संदेश देने के लिए ईडी का पुतला दहन किया गया। ईडी का इस कुकृत्य का जवाब झारखंडी जनता ने इस चुनाव में भारी बहुमत से आशीर्वाद देकर पुन सत्तासीन किया और मुख्यमंत्री पर लगे तमाम आरोपों को खारिज कर दिया। इस कार्यक्रम में जिला संयोजक समिति के अजित कुमार पप्पू, दिलीप मंडल, कौलेश्वर सोरेन राकेश कुमार रॉकी, प्रमिला मेहरा, के साथ अभय सिंह, संजय वर्मा, सुमन सिंहा,कृष्ण मुरारी शर्मा, अकिल सोनू, प्रधान मुर्मू दिलीप रजक तेजलाल मंडल, राकेश रंजन अनवर अंसारी, लेखों मंडल,देव चरण दास, जाकिर हुसैन अशोक राम, निरंजन राय, मो नूर, नूरुल होदा, सुशांत सिंहा योगेंद्र सिंह,मो इमरान, बृजमोहन तुरी, शेखर यादव, शमीम गद्दी, प्रमोद कांधवे मेहताब मिर्जा, अभिषेक शर्मा, सचिन शर्मा, ताज हसन, विवेक राम, मो सलीम अनुभव सिंह, मो नसीम अनूप सिंह रूपेश रजक, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.