Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह सदर अंचल कर्मी द्वारा अंचल आने वाले लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौज का विडिओ वायरल।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह के सदर अंचल कर्मी द्वारा अंचल आने वाले लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने पर उतारू हो गए हैं। बुधवार को दिखा जब एक व्यक्ति किसी काम के लिए सदर अंचल कार्यालय पहुंचा।इस दौरान अंचल के बबलू नामक कर्मी और काम करवाने आए व्यक्ति के बीच नोकझोंक होने लगा।लिहाजा, इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशली मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अंचल कर्मी बबलू और उस व्यक्ति के बीच नोंकझोंक और धक्का-मुक्की होता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं अंचल कर्मी उस व्यक्ति को गाली गलौज तक कर रहा है। हालांकि इस बात की अभतक पुष्टि नहीं हो सकी है कि किन वजहों से दोनों के बीच यह विवाद हुआ। वहीं इस संबंध में जब अंचल अधिकारी मोहम्मद असलम से पूछा गया तो उन्होंने मामले को चौकीदार सर्विस बुक से जोड़ते हुए कहा कि पहले बबलू समाहरणालय के सामान्य शाखा में था, और दोनो के बीच मामला वहीं से जुड़ा हुआ है।
इधर इस मामले में अंचल कर्मी बबलू से पूछने पर बबलू का भी जवाब अंचल अधिकारी मोहम्मद असलम के जैसा ही था। बबलू से जब कैमरे के सामने बयान देने के लिए बोला गया, तो वे कैमरे के सामने नहीं आए। लेकिन उन्होंने यह बताया कि वो व्यक्ति शराब के नशे में उनके पास आया था। और अपने चौकीदार सर्विस बुक की मांग कर रहा था। लेकिन वो उस व्यक्ति को समझाए कि उनका तबादला अब अंचल में हुआ है और अब सर्विस बुक देना उनके हाथ में नहीं है।बहरहाल, मामला क्या है ये तो वहीं दोनों जानें, लेकिन अंचल में अधिकारियों के रहते एक कर्मी द्वारा किसी व्यक्ति से गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करना ये खुद में जिला प्रशासन के अधीन काम करने वाले कर्मियों के हिटलर रवैया साफ नजर आता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.